Blog

थाना बिसरख पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

घटनाक्रम/कार्यवाही का विवरण-
दिनांक 11.12.2023 को अभियुक्तगण अमन पुत्र राजेश सिंह निवासी ग्राम रामनगर थाना मलावन जिला एटा हालपता किराये का घर ग्राम गढ़ी थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 24 वर्ष व अभि0 पुनीत पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम जमलापुर थाना बागवाला जिला एटा तथा अभि0 विवेक पुत्र रामखिलाड़ी निवासी ग्राम सोहार थाना मलावन जिला एटा, के द्वारा वादी के भाई शुभंजय उम्र 24 वर्ष जो गौर सिटी मॉल में शापर्स स्टोर में रिटेलर्स का काम करता था व अभियुक्तगण उपरोक्त भी गौर सिटी मॉल मे ही रिलायन्स स्टोर में एक साथ काम करते थे। अभियुक्त अमन के द्वारा मृतक शुभंजय के क्रेडिट कार्ड से मॉल से फोन खरीद लिया था। जिस कारण अभियुक्त मृतक के रुपये वापस करने में आना कानी कर रहे थे। दिनांक 10.12.2023 को तीनों अभियुक्तगण के द्वारा रात्रि में समय करीब 23.30 बजे वादी के भाई शुभंजय को रुपये देने के बहाने से वादी के पास से ही पुराना हैवतपुर से डबल पुलिया के पास ग्रीन बेल्ट में बुलाकर ले गये और वहां जाकर अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा शुभंजय की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ले जाकर डबल पुलिया के पास नाले में फेंक कर भाग गये । तदोपरान्त सुभंजय के घर वापस ना आने पर वादी द्वारा थाना बिसरख पर दिनांक 11.12.2023 को शाम 18.00 बजे पुनीत,अमन और विवेक के विरुद्ध थाने पर अपने भाई की हत्या कर देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दाखिल किया। जिसके बाद थाना बिसरख पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसमें अभियुक्त पुनीत व विवेक को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त अमन उपरोक्त अभी तक फरार था।
आज दिनांक 23.12.2023 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा अभियुक्त अमन पुत्र राजेश सिंह निवासी ग्राम रामनगर थाना मलावन जिला एटा हालपता किराये का घर ग्राम गढ़ी थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 24 वर्ष को डबल पुलिया से गिरफ्तार किया गया ।

 

Related Articles

Back to top button