Blog

जनपद में छठ पूजा पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन कृत संकल्पित।डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कालिंदी कुंज घाट का किया स्थलीय निरीक्षण

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए छठ पूजा के आयोजन कर्ताओं के साथ वार्ता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गौतम बुद्ध नगर 06 नवंबर, 2024

छठ पूजा पर्व को जनपद में सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज कालिंदी कुंज घाट पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन कर्ताओं से वार्ता की एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए एवं यमुना नदी के किनारे पानी के आसपास बैरिकेडिंग की जाए। श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोका जाए।

पूर्व में ही ड्यूटी चार्ट बनाकर पुलिसबल को तैनात किया जाए और भीड नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्था को दरूस्त रखा जाए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट पर साफ-सफाई, पेयजल, पर्याप्त रोशनी, बैरिकेडिंग, अनाउंसमेंट सिस्टम, चेंजिंग रूम, शौचालय तथा सुरक्षा आदि को लेकर सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

निरीक्षण के दौरान डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह, डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, एसीपी नोएडा शव्या गोयल एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button