थाना सेक्टर-142 पुलिस टीम द्वारा नौकर बनकर घर से चोरी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किए गए करीब 80-84 लाख रुपए कीमत के आयताकार सोने के सिक्के, 5,71,200 रुपए नकद व अवैध शस्त्र बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*कार्यवाही का विवरण-*
आज दिनांक 22.08.2025 को थाना सेक्टर-142 द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से वादी के घर में नौकर बनकर घर से चोरी करने वाला वांछित अभियुक्त कृष्ण कुमार पाण्डेय पुत्र राज किशोर पाण्डेय को GMIT पार्क के पास ग्रीन बेल्ट के गेट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए 100-100 ग्राम के 08 आयताकार सोने के सिक्के जिनकी कीमत करीब 80-84 लाख रुपए, 5 लाख 71 हजार 200 रुपए नकद व अवैध चाकू बरामद किया गया है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 17.08.2025 को वादी द्वारा तहरीर दी गई कि अभियुक्त (नौकर) कृष्ण कुमार पाण्डेय द्वारा उनके घर से सोना व नकदी चोरी कर लिए थे। उक्त प्रकरण के संबंध में थाना सेक्टर-142 पर अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था।