थाना फेस 1 नोएडा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी करके प्रोपर्टी बेचने के नाम पर वादी से 2,33,09,123/- रूपये इकरारनामा के नाम पर लेकर हड़पने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*
वादी की लिखित तहरीर के आधार पर अभि0 श्रवण चौधरी पुत्र मदन चौधरी निवासी ए 51 रामाकृष्णा अपार्टमेन्ट पडपडगंज दिल्ली हाल डायरेक्टर गुजारा कंस्ट्रक्शन प्रा0लि0 हरौला सै0-5 नोएडा के द्वारा सोची समझी साजिश के तहत कूटरचित तरीके से धोखाधडी करके प्रोपर्टी बेचने के नाम पर वादी से 2,33,09,123/- रुपया इकरारनामा मे ले लेना तथा पैसा वापस मांगने पर पैसा ना देना एवं जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 385/23 धारा 420/506 भादवि बनाम श्रवण चौधरी उपरोक्त दिनांक 31.07.23 को पंजीकृत किया गया था तथा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना में साक्ष्य के आधार पर धारा 467/468/471 भादवि की वृद्धि की गयी तथा वांछित अभियुक्त श्रवण कुमार चौधरी पुत्र स्व0 मदन चौधरी निवासी एम 51 रामाकृष्णा अपार्टमेन्ट पडपडगंज थाना मधुविहार दिल्ली उम्र 52 वर्ष को दिनांक 24.10.23 को गिरफ्तार किया गया।