Blog

16वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम: सांस्कृतिक एकता और राष्ट्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल का तृतीय दिवस संपन्न

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

“गौतमबुद्धनगर में सात दिवसीय ट्राइबल यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में आदिवासी युवा देखेंगे नया भारत, सीखेंगे आत्मनिर्भर बनने के गुर की परिकल्पना साकार होती है। इसी विचार को केंद्र में रखते हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन गृह मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र गौतमबुद्धनगर द्वारा 16वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 02 मार्च से 08 मार्च 2025 तक नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल फिजिकल एजुकेशन धूम मानिकपुर दादरी में आयोजित किया जा रहा है।

नेहरू युवा केंद्र गौतमबुद्धनगर की जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह ने बताया कि आज दिनांक 4 मार्च 2025 को कार्यक्रम के तीसरे दिन के अवसर पर डॉ महेश शर्मा माननीय सांसद गौतम बुद्ध नगर द्वारा आज के दिवस का शुभारंभ किया एवं इस अवसर पर अन्य अतिथियों में गीता पंडित अध्यक्ष नगर पालिका दादरी, ज्ञान सिंह रावल सभासद नगर पालिका दादरी, परमानंद कौशिक मुख्य समाजसेवी प्रमुख उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आरंभ की गई जनजाति है आदिवासी कल्याण योजनाओं के बारे में विवरण सहित जानकारी दी गयी

व सभी जनजातीय युवाओं को उचित मार्गदर्शन मिल सके, आयोजित कार्यक्रम में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इससे पहले महेंद्र सिंह सिसोदिया क्षेत्रीय निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन लखनऊ द्वारा अपने स्वागत भाषण में आदिवासी युवाओं के कल्याण एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित किया जा रहे कार्यकर्मों का विस्तृत विवरण दिया। जनपद स्तर के प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,

जिसने सभी का मन मोह लिया। मंच का सफल संचालन परमानंद कौशिक द्वारा किया गया। भोजन उपरांत भारत तिब्बत सीमा पुलिस सूरजपुर द्वारा कैंप का भ्रमण किया गया।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button