Blog
थाना दादरी पुलिस द्वारा कठोर पैरवी कराकर 01 अभियुक्त को मा0 न्यायालय से जिला बदर कराया गया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदया व श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था महोदय के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस उपायुक्त ग्रे0नो0 महोदय के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त ग्रे0नो0 महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय ग्रे0नो0 महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना दादरी पुलिस द्वारा लगातार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आपरेशन कनविक्शन के अन्तर्गत कठोर पैरवी कराते हुए अभियुक्त टीटू पुत्र कंवर सिंह नि0 ग्राम डाबरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को जिला बदर कराया गया । अभियुक्त को जनपद गौतमबुद्धनगर की सीमा से बाहर कर जिला बदर की कार्यवाही की गयी ।