सीआरटी टीम व थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा सयुंक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फॉर्च्यूनर व स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर मोबाइल टॉवर से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैटरी व अन्य सामान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 08 रेडियो रिसिवर यूनिट मोबाइल टॉवर, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण, चोरी करने में प्रयुक्त 01 फॉर्च्यूनर व एक स्विफ्ट गाड़ी बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दिनांक 06.03.2024 को सीआरटी टीम व थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा सयुंक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोबाइल टॉवरो से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैटरी व अन्य सामान को चोरी करने वाले 06 अभियुक्त 1.आसिफ पुत्र सलीम 2.अन्नान पुत्र नईम 3.आदिल पुत्र जाहिद 4.इरफान अलवी पुत्र नूर मोहम्मद 5.कमल र्मौय़ा पुत्र गंगासागर मौर्या 6.फरदीन पुत्र हाजी समीम को सर्विस रोड सेक्टर-105, अन्डरपास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के कब्जे से 08 रेडियो रिसिवर यूनिट मोबाइल टॉवर, 01 वायर कटर, 02 प्लास, 02 छोटे व बडे पेंचकस, 01 पाईप रिन्च, 02 टी पाना, 04 चाबी, 01 बिजली टेस्टर व 01 हथौडा, 01 पाना, 01 फोर्चूनर गाड़ी रंग सफेद रजि नं0 डीएल 3 सीसीवाई 2596 व एक स्विफ्ट नम्बर डीएल 2 सीबीसी 2255 रंग लाल बरामद किये गये है।
*पूछताछ का विवरणः*
पूछताछ करने पर पकडे गये अपराधियों ने यह भी बताया कि हम लोगो ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली/एनसीआर मे कई स्थानों पर मोबाइल टॉवरो से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती उपकरण चोरी किये है।
अभियुक्तों से पूछताछ पर मोबाइल टावरों से
रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री अन्य कीमती उपकरण चोरी करने वाले अपराधियों के सम्बन्ध में कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है, जिसके आधार पर टीमें बनाकर माल बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु दबिशें दी जा रही है।
*अपराध करने का तरीकाः*
अभियुक्त, फॉर्च्यूनर व स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर दिन के समय मोबाइल टॉवर को चिन्हित करते है व रात्रि के दौरान गाड़ियो में सवार होकर राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली/एनसीआर,अन्य राज्य में रात्रि व सुबह के समय मोबाइल टॉवरो से रेडियो रिसिवर यूनिट व बैटरी अन्य कीमती सामान को चोरी कर लेते है। अभियुक्तों का साथी सोनू उर्फ समीर चोरी के सामान को दिल्ली में बेच देता है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।