Blog
थाना एक्सप्रेसवे पुलिस तथा जिला खनन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा, कार्यवाही करते हुये 02 बालू से भरे ट्रेक्टर ट्राली व 01 जेसीबी मशीन सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दिनांक 29.02.24 को थाना एक्सप्रेसवे पुलिस तथा जिला खनन अधिकारी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए क्षेत्रान्तर्गत ग्राम याकूतपुर यमुना पार के पास से 04 अभियुक्तों 1. चालक सोहेल पुत्र मो0 शकील 2. चालक शिवेन्द्र साकेत पुत्र रामनाथ साकेत 3. चालक चिन्टू पुत्र राजू 4. पवन पुत्र राजवीर को 02 बालू से भरे ट्रैक्टर ट्राली व 01 जेसीबी मशीन के साथ गिरफ्तार किया गया है।