भारतीय जनता पार्टी मंडल दादरी , सेवा भारती, पतंजलि योगपीठ के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव सेंटहुड कान्वेंट स्कूल में प्रातः5.30 बजे से 7.30 तक, पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी श्री अनिल भाटिया ने लगभग 700 लोगों को योग करवाते हुए, स्वास्थ्य लाभ से प्रेरित किया l
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

भाटिया जी ने योग तथा प्राणायाम से ध्यान, ज्ञान तथा विज्ञान का संगम बताया l यह योग एक दिन नहीं, बल्कि प्रत्येक दिन करने का संकल्प भी कराया l इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स, जिला महामंत्री धर्मेंद्र कोरी, मंडल प्रभारी विजय रावल, दादरी मंडल अध्यक्ष राजीव सिंघल,सेवा भारती के विभाग मंत्री पवन गुप्ता, ओम शिव त्रिपाठी, जगभूषण गर्ग, रामकुमार वर्मा, जय शिव शर्मा, मनोज वर्मा, संदीप शर्मा,राजेश गोयल, हरिकिशन शर्मा, सुभाष गौतम, महेंद्र सिंह, अभिषेक कौशिक, तरुण शर्मा, गजेंद्र सिंह, सुशील भाटी, रामनिवास बिधूरी, हरीश रावत, ज्ञान सिंह
, सुमित,ओमकार सिंह, मोहित विकल्, हिमांशु, आशा शर्मा, पूनम शर्मा, संगीता रावल, प्रीति बघेल, राजकुमारी, सीमा शर्मा, राकेश सैनी, त्रिलोक चंद, बलराज सिंह, संदीप गर्ग, विवेक गोयल, वेद प्रकाश शर्मा, सुभाष बजरंगी, महावीर राव, लोकेश शर्मा, पुलकित गोयल, संजय सिंघल, आदि सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लिया l योग करते समय वातावरण को शुद्ध रखने के लिए हवन भी किया गया, योग समाप्ति के उपरांत स्कूल प्रबंधक संदीप शर्मा द्वारा,आए हुए सभी योग साधकों को सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गई, कार्यक्रम का संचालन सेवा भारती प्रमुख हरीश भाटिया एवं मंडल अध्यक्ष राजीव सिंहल ने किया l