दिनांक 12/07/2024 को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर SWAT टीम गौतमबुद्धनगर
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
थाना दनकौर व थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा सुंदर भाटी गैंग के तीन सदस्यों नितिन बढ़पुरा, दिनेश घँघोला, रिंकु नारौली को तीन अवैध पिस्टल व चार तमंचो के साथ गिरफ़्तार किया गया जिसपर पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्हें यह असलाह संदीप नागर द्वारा उपलब्ध कराया गया है जिसके पास और भी असलाह हो सकते है।

उक्त सूचना पर बरामदगी के क्रम में जब पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से संदीप नागर के घर पर दबिश दी गयी तो मौक़े से एक बुलेट प्रूफ कार, एक पिस्टल, एक रायफल व एक पिस्टल(एयर गन) बरामद हुए है। मौक़े से ही संदीप व उसके अन्य साथी अशोक शर्मा पुत्र तेजवीर शर्मा निवासी ग्राम रिठौरी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर को भी गिरफ़्तार किया गया है जिसकी गिरफ़्तारी पर संदीप के कुछ परिजनों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाते हुए

गिरफ़्तारी का विरोध किया गया। विरोध करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया गया है सभी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।









