Blog
थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा, विश्वविद्यालय से अग्नि शमन के उपकरण चोरी करने वाले 02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के अग्नि शमन के उपकरण व अन्य सामान बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दिनांक 15.11.2024 को थाना सैक्टर-58, नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेसं एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये विश्वविद्यालय से अग्निशमन के उपकरण चोरी करने वाले 02 चोर 1. वीर सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह 2. दीपक पुत्र राजेन्द्र को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी के अग्निशमन के उपकरण (4 तांबे के मोटे तार के टुकडे लम्बाई लगभग 1-1 मीटर, 03 एल्बो, एक एयर वाटर मीटर, एक वाटर रेडिएटर व लोहे के पाईप के टुकडे) बरामद हुये है।