Blog
थाना जेवर पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 200 लीटर अवैध देशी शराब बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

दिनांक 09.04.2024 की रात्रि को थाना जेवर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त 1.करन पुत्र शेटूराम व 2.सौरभ पुत्र सतवीर को ग्राम पूरननगर के पास पुस्ता पर यमुना नदी की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 04 प्लास्टिक की कैनो मे करीब 200 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई है।
*अभियुक्तों का विवरणः*
1.करन पुत्र शेटूराम निवासी हुड्डा चौक, थाना सदर पलवल, जिला पलवल, हरियाणा।
2.सौरभ पुत्र सतवीर निवासी बामनी खेडा, थाना सदर पलवल, जिला पलवल, हरियाणा।