Blog

थाना सैक्टर 142 पुलिस द्वारा 02 अंतर्राज्यीय वाहन/अन्य चोरी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक चोरी की कार, एक मोबाईल फोन, 1000/- रूपये नगद, वोटर आई0डी0 कार्ड, एक अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर व एक अवैध चाकू बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 18.01.2025 को थाना सैक्टर 142 पुलिस व सीडीटी टीम सैन्ट्रल नोएडा जोन के द्वारा संयुक्त रूप से सेक्टर 140 कट के पास सर्विस रोड पर चैकिंग के दौरान 02 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्तगण 1. हितेश कुमार पुत्र रोहताश 2. दीपांशु कश्यप पुत्र विपिन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

जिनके कब्जे से एक चोरी की कार(HYUNDAI AURA) मु0अ0स0 12/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना बिसरख से सम्बन्धित व एक मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी का (चोरी का), 1000/- रुपये, एक वोटर आई डी कार्ड बरामद हुयी जो कि अभियुक्तों के द्वारा दिनांक 09.01.25 को रात्रि में थाना सैक्टर 142 थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर बने शौचालय के पास से कार से वादी के उतरने के पश्चात् उनका सामान चोरी कर भाग गये थे ,बरामद हुए है एवं एक अवैध तमंचा .32 बोर व दो जिन्दा कारतूस .32 बोर व एक चाकू नाजायज भी बरामद हुए है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण हितेश व दीपांशु उपरोक्त के विरूद्ध थाना सेक्टर 142 पर मु0अ0स0 05/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस व मु0अ0स0 07/2025 धारा 317(2), बीएनएस व 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्तगण हितेश व दीपांशु उपरोक्त द्वारा अपने सहअभियुक्तो 1. आदित्य पुत्र अमरजीत 2. राहुल कश्यप पुत्र विजेन्द्र कश्यप 3. किशन कुमार पुत्र सत्यभान 4.अतुल कुमार पुत्र कुँवरसैन के साथ मिलकर एनसीआर में रेकी कर कारों के लॉक तोडकर चोरी करके व खुद सवारी बनकर लोगो को गुमराह कर दिल्ली एनसीआर व आसपास के क्षेत्रो मे बस स्टाप, टैम्पो स्टैण्ड आदि स्थानो से सवारियो को कैब में बैठा लेते थे व रास्ते में चाय पीने या लघुशंका आदि के बहाने से गाडी को रोककर सवारी के नीचे उतरते ही उनके डिग्गी में रखे सामान तथा बैग आदि को चोरी कर फरार हो जाते थे तथा बाद में चोरी किये गये समान को बेच दिया करते थे तथा प्राप्त आर्थिक लाभ को आपस में बांट लेते थे। उपरोक्त शातिर गैंग में कुछ सदस्य पूर्व में टैक्सी चलाने का कार्य करते थे, सवारियो के साथ उनके सामान व नगदी आदि को देखकर लालचवश अपने सहखर्चे को पूरा करने के इरादे से इनके दिमाग में चोरी करने की योजना तैयार की गयी व घटनाये कारित की गयी है।

इनके सहअभियुक्तगण 1. आदित्य पुत्र अमरजीत 2. राहुल कश्यप पुत्र विजेन्द्र कश्यप 3. किशन कुमार पुत्र सत्यभान 4.अतुल कुमार पुत्र कुँवरसैन के बारे में जानकारी मिली है कि दिनांक 13.01.25 को अभियुक्तगण दिल्ली के थाना कश्मीरी गेट के मु0अ0स0 80002961/2025 धारा 303(2) बीएनएस के अन्तर्गत गिरफ्तार होकर न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध है, उनके रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*नोट-ः* उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी से कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में चोरी की घटनाओ के सफल अनावरण करने वाली टीम को पुलिस उपायुक्त महोदय सेन्ट्रल नोएडा द्वारा 25000/- नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

 

Related Articles

Back to top button