रोड़ों पर व्यापार कर रहे सभी हिन्दू भाई बाँधे अपने हाथ में भगवा कलावा वेद नागर
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

आज गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने मैन दादरी जीटीरोड पर जूस बेच करे व्यक्ति से नाम पूछकर हाथ में कलावा बाँधकर जूस पिया वेद नागर ने कहा पहलगाँव कश्मीर मे 26 हिनदूओ की हत्या की घटना ने हिनदूओ को सोचने को मजबूर कर दिया है ओर ये बता दिया है की आतंकवादी मुस्लिम समुदाय के लोग ही है उनको निर्दोष हिन्दुओं की हत्या कर दहशत का माहौल बनाना हैं जिसे हम चूनोती के रुप में स्वीकार करने को तैयार है। वेद नागर ने कहा हम जिले या प्रदेश नहीं हम पुरे भारत मे सभी हिन्दू लोगों को हाथों में भगवा कलावा बांधने को जागरूक करेंगे जिस से हमारे प्रत्येक व्यक्ति को ये पता चल जाये की ये सामान बेचने वाला हमारा हिनदु भाई है ओर ऐसी आतंकवादी घटनाओं में अपने सनातनी लोगों की पहचान कर तत्काल मदद पहूच सके वेद नागर ने कहा पहल गाँव की इस घटना से प्रदेशों की सरकारों को प्रत्येक हिनदूओ को बंदूक़ का लाइसेंस दे देना चाहिए नहीं तो हर हिन्दू सिख समुदाय की तरह तलवार ओर चाकू खुले आम रखने को बाध्य होगा।