थाना कासना पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 01 कुन्तल 01 किलो 300 ग्राम अवैध गाँजा (अंतर्राष्ट्रीय मूल्य करीब 55 लाख रुपये) व 01 कार बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

कार्यवाही का विवरण-
दिनांक 01.04.2024 को कासना पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, मेरठ की संयुक्त टीम के साथ 02 अभियुक्त 1. मोनू राघव पुत्र टीकम सिंह निवासी प्रिया एन्कलेव, सुनक रोड, प्रेम मन्दिर के पीछे, हरे कृष्णा आर्चिड के सामने, थाना वृन्दावन, जिला मथुरा, उम्र करीब 26 वर्ष, 2. अशोक बघेल पुत्र मूलचन्द बघेल निवासी जयसिंहपुर, थाना गोविन्दनगर, जिला मथुरा, उम्र करीब 30 वर्ष, को 01 कुन्तल 01 किलो 300 ग्राम गाँजा (अंतर्राष्ट्रीय मूल्य करीब 55 लाख रुपये) को मारूती ब्रेजा कार नं0 यूपी 85 बीएल 6059 के साथ सिरसा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण शातिर किस्म के गांजा तस्कर एवं शातिर अपराधी हैं। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कासना पर मु0अ0स0 89/2024 धारा 8/20/29/37/60 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत किया गया है ।









