Blog

दादरी लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज दादरी में रामलीला का मंचन किया जा रहा है

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

रामलीला मंचन में बुधवार को सर्वप्रथम हनुमान जी सुरसा का उद्धार करते हैं और लंका में पहुंचकर विभीषण से भेंट करते हैं इसके बाद अशोक वाटिका में जाकर सीता माता से मिलते हैं इससे पूर्व रावण और सीता माता का संवाद होता है भूख लगने पर हनुमान जी अशोक वाटिका को उजाड़ देते हैं वाटिका का विध्वंस देखकर जम्मू माली इसका विरोध करते हैं

मगर हनुमान जी किसका वध करते थे हैं इसके बाद अक्षय कुमार रक्षा करने के लिए आते हैं मगर हनुमान जी उनका भी वध कर देते हैं रावण के द्वारा परेशान होकर मेघनाथ को भेजते हैं जो उन्हें नाग पास में बांधकर रावण के पास पेश करता है रावण के दरबार में श्री हनुमान जी की पूंछ में आग लगाई जाती है इसके बाद हनुमान जी पूरी लंका को जलाकर राख करते हैं इस मौकेपर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री कपिल गोयल उर्फ केशव विजय बंसल अजय गर्ग राजीव गर्ग चंद्रभान वशिष्ठ प्रमोद शर्मा प्रदीप मंगल सोनू शर्मा

पियूष गर्ग चंद्रेश कंसल संजीव गर्ग भारतीय जनता पार्टी के शिखर गुप्ता समेत दर्जनों की संख्या में कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद थे वहीं हजारों की संख्या में हजारों की संख्या में महिला वपुरुष मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button