दादरी लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज दादरी में रामलीला का मंचन किया जा रहा है
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

रामलीला मंचन में बुधवार को सर्वप्रथम हनुमान जी सुरसा का उद्धार करते हैं और लंका में पहुंचकर विभीषण से भेंट करते हैं इसके बाद अशोक वाटिका में जाकर सीता माता से मिलते हैं इससे पूर्व रावण और सीता माता का संवाद होता है भूख लगने पर हनुमान जी अशोक वाटिका को उजाड़ देते हैं वाटिका का विध्वंस देखकर जम्मू माली इसका विरोध करते हैं
मगर हनुमान जी किसका वध करते थे हैं इसके बाद अक्षय कुमार रक्षा करने के लिए आते हैं मगर हनुमान जी उनका भी वध कर देते हैं रावण के द्वारा परेशान होकर मेघनाथ को भेजते हैं जो उन्हें नाग पास में बांधकर रावण के पास पेश करता है रावण के दरबार में श्री हनुमान जी की पूंछ में आग लगाई जाती है इसके बाद हनुमान जी पूरी लंका को जलाकर राख करते हैं इस मौकेपर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री कपिल गोयल उर्फ केशव विजय बंसल अजय गर्ग राजीव गर्ग चंद्रभान वशिष्ठ प्रमोद शर्मा प्रदीप मंगल सोनू शर्मा
पियूष गर्ग चंद्रेश कंसल संजीव गर्ग भारतीय जनता पार्टी के शिखर गुप्ता समेत दर्जनों की संख्या में कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद थे वहीं हजारों की संख्या में हजारों की संख्या में महिला वपुरुष मौजूद रहे