थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश 06 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 05 लोहे की अण्डर लाइन पाइप, 12 बिजली के एल्यूमीनियम केबिल, 01 लोहे का बडा गडांसा, 06 सुरक्षा हेलमेट प्लास्टिक, 06 रिफलेक्टर जैकेट, 04 टार्च, 06 लोहे की चौरसी (लोहे की छैनी नुमा), 05 आरी, 08 ब्लेड आरी, 03 हथौडा, 50 मीटर लोहे का तार घटना मे प्रयुक्त 01 आयशर कैण्टर ,एक महिन्द्रा बुलेरो पिकअप बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
दिनांक 14.06.2024 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा मोबाइल सर्विलांस व बीट पुलिसिंग के आधार पर कार्यवाही करते हुए 06 शातिर चोर 1. अजय पुत्र रमेश 2. अजय पुत्र जगदीश 3. प्रभात उर्फ मोनू पुत्र राकेश कुमार 4. लवकुश पुत्र योगेन्द्र कुमार 5. इलियास उर्फ अययास पुत्र सलीम 6. विकास पुत्र महेन्द्रपाल को मिर्जापुर कट बिजलीघर के पास से गिरफ्तार किया गया है

तथा 02 अभियुक्त कुलदीप व हसन मौके से फरार हो गये है जिनकी तलाश की जा रही है। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु०स०सं० 126/24 धारा 379,411 भादवि पंजीकृत है
*अपराध करने का तरीका*-
अभियुक्तगण से की गयी पूछताछ मे अभियुक्तगण द्वारा दिल्ली व एनसीआर क्षेत्रो मे अन्य चोरी की वारदात को किया जाना स्वीकार किया है तथा यह बताया गया कि गैंग लीडर कुलदीप द्वारा लेबर को पैसो का लालच देकर गैंग में शामिल किया जाता था तथा गैंग के सदस्यों को हेलमेट व अन्य सामान से सुसज्जित कर साईट वर्कर के रूप में ले जाकर चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया जाता था

ताकि किसी को कोई संदेह न हो कुलदीप द्वारा अलग -अलग घटनाओ को अंजाम देने के लिए अलग-अलग लेबर को गिरोह में शामिल किया जाता था इसके द्वारा पूर्व में भी जनपद बाँदा, चित्रकूट, फतेहपुर, इलाहाबाद मे भी इसी प्रकार की चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया जा चुका है जिनमे यह जेल भी जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त अजय पुत्र रमेश निवासी रेसिंहपुर थाना टहाबरपुर जिला आजमगढ़ हाल निवासी बिशनपुरा सेक्टर 58 गौतमबुद्धनगर पूर्व मे भी थाना अकबरपुर जिला अम्बेडकर नगर व थाना चाणक्य पुरी दिल्ली से चोरी की घटनाओ मे जेल जा चुका है।









