Blog
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्ची उम्र करीब 07 वर्ष को तलाश कर बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

आज दिनांक 13.11.2024 को थाना सूरजपुर पुलिस पर सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्ची उम्र करीब 07 वर्ष खो गयी है जिसके सम्बन्ध में खोजबीन करने पर भी कुछ पता नही चल पा रहा है। उक्त सूचना पर थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा तत्काल उपरोक्त बच्ची की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया एवं आस-पास स्थानीय लोगो से जानकारी एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से बच्ची की तलाश की गयी। काफी अथक प्रयास के उपरांत पुलिस टीम द्वारा उक्त बच्ची को सकुशल तलाश कर लिया गया एवं बच्ची को अपनी संरक्षा में लेते हुए बच्ची को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची के परिजनों द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गयी। सूरजपुर पुलिस द्वारा बच्ची को उपहार भी दिया गया।