दिनांक 17.07.2025 को थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से मु0अ0सं0 157/2025 धारा 191(2)/191(3)/324(5)/115(2)/351(3)/126(2)/109 बीएनएस में वांछित अभियुक्त 1.उज्जवल राय पुत्र राकेश राय 2.सोम्य पाण्डेय पुत्र संतोष पाण्डेय 3.हर्षित राय पुत्र संजय राय 4.किशनराय पुत्र अनिल राय को पुस्ता रोड के किनारे, थाना नॉलेजपार्क क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तगण द्वारा आपसी कहासुनी को लेकर अपनी गाड़ी से पीड़ित की गाड़ी में टक्कर मार दी गई थी, जिसमें पीड़ित को चोट आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उक्त घटना के संबंध में थाना नॉलेजपार्क पर मु0अ0सं0 157/2025 धारा 191(2)/191(3)/324(5)/115(2)/351(3)/126(2)/109 बीएनएस पंजीकृत है।









