Blog
थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा, वाहन व मोबाइल चोरी की घटना करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक अवैध चाकू, 03 चोरी किये गये मोबाइल, 04 चोरी की मो0सा0 बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 14/08/2024 को थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये वाहन व मोबाइल चोरी की घटना करने वाले तीन अभियुक्तों 1. कुणाल मिश्रा पुत्र मनोज कुमार निवासी खोडा कालोनी शिव बिहार जिला गाजियाबाद 2. नितिन उर्फ रितिक पुत्र भगवान सिंह निवासी

सुभाष पार्क खोडा कालोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद 3. पंकज पुत्र प्रदीप निवासी बी-143 घडौली डेरी फार्म मयूर बिहार फेज 3 दिल्ली को हरिदर्शन तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक अवैध चाकू, 03 चोरी किये गये मोबाइल एवं निशांदेही पर 04 मो0सा0 बरामद।









