Blog
थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा कम्पनी में निवेश कराने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करके 70 करोड़ रूपये हड़प कर लेने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*घटना का विवरणः*
दिनांक 05.12.2023 को वादी द्वारा थाना सेक्टर-20 पर सूचना दी गई कि उनके साथ कम्पनी में निवेश कराने के नाम पर अभियुक्त रमानी कलपती रामचन्द्रन वेन्कटा पुत्र कल्पती राम चन्द्रन निवासी चेन्नई द्वारा लगभग 70 करोड़ रूपये धोखाधडी करके हड़प लिये गये है। वादी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-20 पर मु0अ0सं0 482/2023 धारा 420/406/467/468/471/506/120बी भादवि पंजीकृत किया गया एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
दिनांक 06.03.2024 को थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से अभियुक्त 1-रमानी कलपती रामचन्द्रन वेन्कटा पुत्र कल्पती राम चन्द्रन को बैंगलूर (कर्नाटक) से गिरफ्तार किया गया है।