Blog

थाना इकोटेक 03 पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर से चोरी करने वाले गिरोह के 02 अभियुक्तों को चोरी के 7,000 रूपये, 01 आधार कार्ड, 01 तमन्चा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अवैध चाकू, 03 गत्तें की पेटियाँ जिसमें अलग-अलग कम्पनी की दवाई भरी (अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रूपये) है व घटना में प्रयुक्त एक महेन्द्रा बुलैरो मैक्स गाडी बरामद।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 09/10.09.2024 की मध्य रात्रि के समय 03 अज्ञात अभियुक्तो द्वारा कंचन विहार पुस्ता रोड कुलेसरा पर स्थित मेडीकल स्टोर से करीब 3-4 लाख रूपये की दवाईयां व फ्रिज आदि चोरी की घटना कारित की गयी थी। वादी द्वारा एनसीआरबी के माध्यम से ऑनलाईन एफआईआर दर्ज करायी थी।
आज दिनांक 17.09.2024 को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों 1.सलमान पुत्र मौहम्मद मीर 2. नफीस पुत्र शाहिद को कुलेसरा पुस्ता रोड इलाबास नया गाँव की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 7,000/- रूपये, अभियुक्त सलमान से 01 तमंचा व एक जिन्दा कारतूस, अभियुक्त नफीस से एक अवैध चाकू, घटना में प्रयुक्त एक महेन्द्रा बुलेरो मैक्स गाडी व तीन गत्तें की पेटियाँ जिसमें अलग अलग कम्पनी की दवाई भरी है, के साथ गिरफ्तार किया गया।

*बरामदगी का विवरण-*
1. चोरी के माल को बेचकर हिस्से मे आये 7000 रूपये
2. अभियुक्त सलमान से 01 तमंचा व एक जिन्दा कारतूस
3. अभियुक्त नफीस से 01 अवैध चाकू
4. घटना में प्रयुक्त एक महेन्द्रा बुलेरो मैक्स गाडी बिना नंबर,
5. तीन गत्तें की पेटियाँ जिसमें अलग अलग कम्पनी की दवाई भरी है जिनकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रूपये है ।

Related Articles

Back to top button