Blog
दिनांक 30.09.2024 की रात्रि को थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत मकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद हो गया था
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
जिसमें किराएदार द्वारा मकान मालिक के ऊपर मारपीट के आरोप लगाए गए है। थाना फेस-2 पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए प्रकरण से संबंधित 02 अभियुक्तों 1.संजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश गोस्वामी निवासी महर्षि रोड, सलारपुर, नियर साईं मन्दिर, थाना सै0-39, नोएडा 2.धर्मेन्द्र भडाना पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम सलारपुर, नियर ठेके वाली गली, चौकी सलारपुर, थाना सै0-39, नोएडा को हिरासत में लिया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।









