Blog

थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा कम्पनियों से चोरी करने वाले 07 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल, 48,150 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त 02 गाड़ियां बरामद।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरणः*

दिनांक 22.03.2024 को थाना इकोटेक-3 पर सूचना प्राप्त हुई कि फैक्ट्री, प्लाट नं0-161ए व प्लाट नं0-161बी में अज्ञात चोरों द्वारा घुसकर 06 बोरे एल्युमिनियम, जनेटर की बैट्ररी, एलसीडी व एल्युमिनियम की रॉड चोरी कर ली गयी है।

वादी की तहरीर के आधार पर थाना इकोटेक 3 पर मु0अ0सं0 100/2024 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

*कार्यवाही का विवरणः*

दिनांक 23.03.2024 को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा लोकल इण्टेलीजेन्स व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलान्स की मदद से चोरी करने वाले 07 अभियुक्तों 1.आकाश कुमार पुत्र राजसिंह 2.मकसूद पुत्र शेरदीन 3.फखरुद्दीन पुत्र नजीर 4.फिरोज पुत्र नजीर 5.चाँद पुत्र अब्दुल हकीम 6.देवेन्द्र सिंह पुत्र जेवती प्रसाद व 7.राशिद पुत्र मुदस्सिर को टॉय सिटी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का माल-03 बण्डल कॉपर केबल, चोरी करने में प्रयुक्त ओजार, जनरेट की बैटरी, एलसीडी, चोरी का माल बेचकर प्राप्त किये कुल 48,150 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त 02 गाडियां -एसएक्स 4 रजि0नं0-डीएल 9 सीडब्लू 2170 व वैगनार कार रजि0नं0-यूपी 16 एक्स 1103 बरामद की गयी है।

 

Related Articles

Back to top button