Blog

थाना जारचा पुलिस व गौकशी की फिराक में घूम रहे शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

आज दिनांक 28.11.2025 को थाना जारचा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइिकल सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर खुरशैदापुरा की ओर भगाने का प्रयास करने लगा।

संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने अपने आपको घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है। घायल बदमाश की पहचान साजिद पुत्र फिरोजुद्दीन निवासी कस्बा सिवालखास, थाना जानी, मेरठ वर्तमान पता खिचरा, थाना धौलाना, हापुड़, उम्र लगभग 36 वर्ष के रूप में हुई है।

घायल बदमाश के कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस, 01 गंडासा, 01 छुरा, 01 रस्सी, 01 प्लास्टिक कट्टा, 01 इंजेक्शन (लिग्नोकेन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन आई.पी. 30 मि.ली.) व 01 सिरिंज व 01 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद की गई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण
पूछताछ के दौरान अभिय़ुक्त द्वारा बताया गया कि मैं सुनसान जगह पर जहाँ गौवंश दिखाई पड़ते है, उन्हें इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर देता हूँ इसके पश्चात् अपने साथी शहजाद पुत्र हनीफ निवासी कस्बा सिवालखास, थाना जानी, जनपद मेरठ को सूचना देकर बुला लेता हूँ फिर हम उन्हें काटकर उनका मीट ले जाकर में बेच देते हैं। आज भी जंगल में गाय/बैल को देखने आया था कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया। अभियुक्त शहजाद पुत्र हनीफ की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है।

Related Articles

Back to top button