Blog
थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को साजिश कर शादी के लिये बहला-फुसलाकर ले जाते समय 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण-*
थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा दिनांक 27.11.23 को मु0अ0स0 467/23 धारा 363/366/120बी थाना ईकोटैक 3 से सम्बन्धित 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को सीएनजी पम्प सीआरपीएफ कैम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का विवरण-*
अभियुक्तगण द्वारा नाबालिग लडकी को साजिश रचकर शादी के लिये बहला फुसला कर भगाकर ले जाते लडकी को बरामद व अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।









