थाना दनकौर पुलिस द्वारा मारपीट के अभियोग में 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही पर घटना में प्रयुक्त थार गाडी, एक पिस्टल .32 बोर मय 04 जिंदा कारतूस .32 बोर व 02 तमंचा .315 बोर मय 06 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 03/10/2024 को वादी द्वारा थाना दनकौर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया कि वादी व उसका साथी फरीदाबाद से मझावली के रास्ते यमुनानदी के पुल से होते हुए गौतमबुद्धनगर जा रहे थे । जैसे ही ये दोनो अपनी गाडी थार से ग्राम अटटा गुजरान थाना दनकौर के पुस्ता रोड पर पहुँचे तो उनके सामने से थार गाडी के चालक ने अचानक आकर वादी की गाडी रोकी और गाडी पर हमला कर दिया जिसके सम्बन्ध में थाना दनकौर द्वारा मु0अ0सं0 253/2024 धारा 324(2)/115(2)/351(3)/131/109 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
*कार्यवाही का विवरणः-*
दिनांक 10.11.2024 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा मारपीट करने के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्त 1. भारत भाटी पुत्र स्व0 नरेश भाटी 2. अमित कुमार पुत्र सोदान सिंह 3. दुष्यंत बैसला पुत्र सौराज सिंह को ग्राम रिठोडी थाना दादरी से गिरफ्तार किया गया है। अभि0गण की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त थार गाडी तथा एक पिस्टल 32 बोर मय 04 जिंदा कारतूस 32 बोर व 02 तमंचा .315 बोर मय 06 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किये गये है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः*
1.भारत भाटी पुत्र स्व0 नरेश भाटी निवासी ग्राम रिठोडी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
2.अमित कुमार पेत्र सोदान सिंह निवासी ग्राम हसनपुर थाना आहार जिला बु0शहर
3.दुष्यंत बैसला पुत्र सौराज सिंह निवासी ग्राम भगोठ थाना चांदीनगर जिला बागपत









