थाना दादरी पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोर को किया गया गिरफ्तार,अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाईकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस फर्जी नंबर प्लेट (चोरी की) व 01 अदद चाकू नाजायज बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 18.10.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा मोटर साईकिल चोरो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शातिर चोर शाहिद पुत्र सलीम निवासी सरियामार वाली गली चाँद मस्जिद कस्वा दादरी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 21 वर्ष को चक्रसेनपुर को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाईकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस फर्जी नंबर प्लेट (चोरी की) व 01 अदद चाकू नाजायज बरामद किया गया ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 18.10.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा मोटर साईकिल चोरो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शातिर चोर शाहिद पुत्र सलीम निवासी सरियामार वाली गली चाँद मस्जिद कस्वा दादरी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 21 वर्ष को चक्रसेनपुर को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाईकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस फर्जी नंबर प्लेट (चोरी की) व 01 अदद चाकू नाजायज बरामद किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 0083/2025 धारा 317(5)/345(3) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि साहब यह मोटरसाईकिल मैंने नोएडा से चोरी की थी, यह मोटरसाईकिल चोरी की होने तथा मेरे पास नाजायज चाकू होने के कारण भागने का प्रयास किया था। मोटरसाईकिल पर लगी UP13 BC 8024 नंबर की प्लेट को ई चालान एप पर सर्च किया तो नम्बर फर्जी पाया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है









