Blog
थाना बिसरख पुलिस द्वारा जमीन/फ्लैट बैचने के नाम पर ठगी कर करोडो रूपये का गबन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये एक अभियुक्त व एक महिला अभियुक्ता गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 24.01.2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा अभियुक्ता गीता यादव को उनके निवास स्थान गाजियाबाद से तथा अजय कुमार को उसके आफिस ग्राम पतवाडी से गिरफ्तार किया गया है। अन्य साथी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
अभियुक्त अजय कुमार तथा अभियुक्ता गीता यादव के द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर ग्राम पतवाडी के खसरा संख्या 1162 की जमीन पर फ्लैट बनाकर फ्लैट देने के नाम पर कई लोगो से करोडो रूपये लेना एवं ना ही फ्लैट देना एवं ना ही उनके पैसे वापस करना के सम्बन्ध में थाना बिसरख पर आवेदको के प्रार्थना पत्र पर अभियोग दर्ज किये गये थे।









