Blog

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा बंद पडे मकान में चोरी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार व एक बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे से चोरी की गयी कुल 63 टोंटी व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 बरामद।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 22/23.06.2024 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये चोरी करने वाला अभियुक्त 1. दीपचंद पुत्र रामजस गिरफ्तार व एक बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। कब्जे से चोरी की गयी कुल 63 टोंटी व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 बरामद।

दिनांक 20/21.06.2024 को अभियुक्त दीपचंद व बालअपचारी द्वारा अपने तीसरे सहअभियुक्त करन उर्फ विक्की के साथ मिलकर रात्रि में बंद पड़े मकान बी 39 अल्फा 1 थाना बीटा 2 ग्रे0नो0 से टोंटीयाँ चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा 2 पर मु0अ0सं0 235/2024 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत किया गया।

 

Related Articles

Back to top button