पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद, दिनांक 18.07.2024 थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार ।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 16.07.2024 को थाना मुरादनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि गार्द में नियुक्त आरक्षी सशस्त्र पुलिस पम्मी के द्वारा नगर पालिका परिषद मुरादनगर के गार्द रुम में अपने सरकारी शस्त्र राइफल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। आरक्षी के द्वारा आत्महत्या से पूर्व बनाया गया एक विडियो प्राप्त हुआ है जिसमें आरक्षी के द्वारा खुद को अमित पुत्र महीपाल व उसके घर के सामने रहने वाली एक लड़की व लड़की की सहेली सोनियाउर्फ गुड्डनके द्वारा पिछले 02 वर्ष से मानसिक एवं आर्थिक रुप से प्रताड़ित
किया जाना बताया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना मुरादनगर पर सुसंगत धाराओं में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। तत्पश्चातथाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना व मैनुअल इनपुट के माध्यम से वांछित 02 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर आज दिनांक 18.07.2024 को माननीय न्यायालय रिमांड हेतु भेजा गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरणः- अभियुक्ता प्राची ने पूछताछ पर बताया कि मैं पिछले करीब 03 साल से मृतक
कांस्टेबल पम्मी के साथ रिलेशनशिप में थी। इस बात की जानकारी मेरे द्वारा मेरी दोस्त सोनियाउर्फ गुड्डन व मेरे गांव के पारिवारिक तहेरे भाई अमितपुत्र महीपाल को दी गई थी। मैं, सोनियाउर्फ गुड्डन व अमितके साथ मिलकर पम्मी से पैसे की मांग करते थे, जिसपर पम्मी ने मुझे कई बार करके लाखो रुपये दे दिये थे। मैं पम्मी से और पैसो की मांग करने लगी जब वो पैसे देने से मना करने लगा तो तीनो ने मिलकर उसे बलात्कार के मुकदमें में फंसाने की योजना बनाई, फिर मैंने उसे बलात्कार के मुकदमें में फसाने की धमकी दी थी।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्ता- 1. प्राची उम्र करीब 20 वर्ष पुत्री मुकेश कुमार निवासी ग्राम औरंगाबाद अहीर थाना गुलावटी जिला बुलन्दशहर
2. सोनिया उर्फ गुड्डन उम्र करीब 22 वर्ष पुत्री जसवीर सिंह नि० ग्राम भावा भटौना थाना कोतवाली हापुड जनपद हापुड हाल पता म0न0 43 ड्रीम सिटी सरधना रोड थाना कंकरखेडा मेरठ अपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग









