Blog
थाना इकोटेक प्रथम पुलिस व स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर द्वारा संगठित अपराध मे लिप्त सिंघराज भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य 25000/- रूपये के इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*घटना का विवरण-*
दिनांक 17/07/2023 को मोटरसाइकिल सवार दो लड़कों द्वारा ग्राम इमालियाका मे सुनील नागर के मकान पर फायरिंग की थी जिसके संबंध मे थाना इकोटेक प्रथम पर मु0 अ0 सं0 54/23 धारा 336/307/120 बी भादवि पंजीकृत है ।
*कार्यवाही का विवरण-*
थाना इकोटेक प्रथम पुलिस व स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनाक 10/01/2024 को थाना इकोटेक प्रथम पर पंजीकृत मु0 अ0 सं0 54/23 धारा 336/307/120 बी भादवि मे वांछित 25000/- के इनामिया अभियुक्त रवि रामपुरिया उर्फ रवि भाटी उर्फ रविंद्र भाटी पुत्र बलराज निवासी ग्राम रामपुर माजरा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को अवैध असलाह व बुलेट प्रूफ गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है।