Blog

मिशन शक्ति फेस-05 के अभियान के दृष्ठिगत – विगत दिनों शिक्षण संस्थानों में बालक/बालिकाओं के साथ घटित हुयी घटनाओं के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री रामबदन सिंह व पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के साथ कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्यों के साथ सेक्टर 108 पुलिस आयुक्त कार्यालय के ऑडिटोरियम में कार्यशाला का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” फेज-5 अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 23.10.2024 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में डीसीपी नोएडा श्री रामबदन सिंह व डीसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती सुनीति के साथ विगत दिनों शिक्षण संस्थानों में बालक/बालिकाओं के साथ घटित हुयी

घटनाओं के दृष्टिगत कमिश्नरेट के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न शिक्षण स्थानों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्यों/शिक्षकों के सेक्टर 108 पुलिस आयुक्त कार्यालय के ऑडिटोरियम में कार्यशाला का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

इसी के क्रम में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा नवनिर्मित भारतीय न्याय संहिता में अंकित कानून की जानकारी देते हुये कार्यस्थालों पर किसी बालिका/महिला के साथ घटना होने पर की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। कार्यशाला में उपस्थित प्रबन्धक/प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा के मानकों के अनुरूप कमेटी बनाकर चेक किया जाऐं, संस्थानों के परिसर का सम्पूर्ण एरिया को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया जाये एवं सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी की जाये,

कभी-कभी स्वयं प्रबन्धक/प्रधानाचार्यों द्वारा भी सीसीटीवी कैमरों को सुरक्षा टीम बनाकर चैक करने के लिये निर्देशित किया गया। संस्थानों में नॉन टीचिंग स्टाफ के सम्पर्क में सम्पर्क में बच्चों को न आने दिया जाये। संस्थानों में होने वाले फंक्शनों में लेवर प्रोवाइड करानें वाली संस्था या एजेन्सी का प्रॉपर पुलिस वेरिफिकेशन कराते हुये तथा एंजेन्सी की सही तरीके से जॉच पडताल के पश्चात् ही संस्था/एजेन्सी को नियुक्त किया जाये। समय समय पर बच्चों की कांउसलिंग करके उनको गुड टच बैड टच के बारे में अवगत करायें तथा समझायें की यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की घटना कारित करता है तो तत्काल अपने शिक्षक/मैनेजमेंट को अवगत करायें। बच्चों को लाने ले जाने वाली बसों/वैन आदि में भी डैश कैमरे लगवायें जायें। स्कूल प्रबन्धक व मैनेजमेन्ट समय-समय पर परिजनों के साथ सुरक्षा मीटिंग लेते रहें, यदि बच्चों के व्यवहार में शिक्षक द्वारा कोई परिवर्तन देखा जाता है तो सम्बन्धित परिजन को अवगत कराते हुये तथ्यों की जानकारी लेकर जानकारी करायें। बालक/बालिकाओं के साथ यदि किसी प्रकार से कोई घटना घटित होती है तो उसमें तत्काल प्रधानाचार्य द्वारा परिजनों से वार्ता कर पुलिस/स्कूल प्रशासन से मिलकर समस्या का निदान करें। इस प्रकार कार्यशाला के दौरान उपस्थित प्रबन्धक/प्रधानाचार्यों/शिक्षकों को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह, पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री रामबदन सिंह व पुलिस उपायुक्त श्रीमती सुनिति द्वारा उचित दिशा निर्देश देते हुये कार्यशाला का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button