Blog
बुलंदशहर: वृद्ध महिला के हत्यारों से पहासू पुलिस की मुठभेड़। पुलिस की गोली लगने से साबितगढ़ निवासी शातिर जीतू घायल।
धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर
जीतू का साथी भी पुलिस ने घेराबंदी के बाद किया गिरफ्तार।
आरोपियों पर चोरी के विरोध में वृद्ध महिला की हत्या करने का है आरोप।
दो दिन पहले पहासू में घर में घुसकर की गई थी वृद्धा की हत्या।

दो तमंचे, ज़िंदा-खोखा कारतूस व मृतका के घर से चोरी किये गए इन्वर्टर-बैटरी बरामद।
घटना के 24 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर घटना का किया खुलासा।
चेकिंग के दौरान पहासू पुलिस की पहासू की जाटोला नहर के पास हुई मुठभेड़।









