थाना बिसरख पुलिस द्वारा भारत में बिना वीजा के प्रवेश करने वाले एक चाईनीज SU YOUMING नागरिक तथा इसके सहयोगी एक नेपाली नागरिक तथा एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार करते हुए 04 पासपोर्ट, 02 ड्राइविंग लाइसेन्स, 09 मोबाइल फोन, 10 क्रेडिट कार्ड, 02 डेबिट कार्ड़, 12 अन्य कार्ड, 02 आईडी कार्ड, 01 स्टाम्प मोहर, 11435 नेपाली करेन्सी, 02 डॉलर, 05 दिराम, 94710 भारतीय रुपये, 150 थाईलैण्ड करेन्सी, 05 युआन करेन्सी चाइना, 2100 कम्बोडियन करेन्सी, 03 चैक बुक, 02 मोबाइल चार्जर, 01 ईयर फोन, 01 डायरी, 01 पर्स, 531 सिम कार्ड, 01 नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र, 01 एयर इण्डिया का टिकट, 01 शंघाई होंगेकिआओ का बोर्ड़िंग पास, 02 अदद बैग, 01 चश्मा की बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
घटना का संक्षिप्त विवरण अभियुक्तगण चाईनीज/नेपाली/भारतीय शातिर किस्म के साइबर अपराधी है जिनके द्वारा भारत में अवैध तरीके से प्रवेश कर भारतीय सिम कार्ड विभिन्न कम्पनियो के (JIO/BSNL/AIRTEL/VI) फर्जी आई डी पर लेकर उन सिम कार्ड को एक्टिवेट कर मोबाइल पर आये हुए SMS/OTP आदि सूचनाओ को फिजी एप(चाईनीज एप) के द्वारा WHATS APP OTP तथा अन्य कार्यो के लिए कम्बोडिया देश मे बैठे चीनी नागरिक को भेजते है

जिसके उपरान्त वहाँ से भारत मे मौजूद फेमस कम्पनियो का पसर्नल डाटा हैक कर भारत मे रहने वाले लोगो के साथ साइबर फ्रोड कर ठगी करते है । साइबर अपराध का मुख्य अपराधी चाईनीज नागरिक है ।
दिनांक-03.03.2024 को 1. चाईनीज अभियुक्त SU YOUMING S/O SUZHAI VILLAGE DALU TOWNSHIP , LINGBI COUNTRY SUZHOU CITY ANHUI PROVINCE CHINA 2. नेपाली अभियुक्त अनिल थापा मगर पुत्र युग बहादुर थापा मगर निवासी ग्राम मुच्चोक जिला खोरखा नेपाल 3. भारतीय अभियुक्त विनोद उर्फ अगस्तया भाटी पुत्र रामेश्वर भाटी निवासी- कटहैरा दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर को गौर सिटी माल के पास से 04 पासपोर्ट, 02 ड्राइविंग लाइसेन्स, 09 मोबाइल फोन, 10 क्रेडिट कार्ड, 02 डेबिट कार्ड़, 12 अन्य कार्ड, 02 आईडी कार्ड, 01 स्टाम्प मोहर, 11435 नेपाली करेन्सी, 02 डॉलर, 05 दिराम, 94710 भारतीय रुपये, 150 थाईलैण्ड करेन्सी, 05 युआन करेन्सी चाइना, 2100 कम्बोडियन करेन्सी, 03 चैक बुक, 02 मोबाइल चार्जर, 01 ईयर फोन, 01 डायरी, 01 पर्स, 531 सिम कार्ड, 01 नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र, 01 एयर इण्डिया का टिकट, 01 शंघाई होंगेकिआओ का बोर्ड़िंग पास, 02 अदद बैग के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उपरोक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गण से हुई बरामदगी के अनुसार इनके सहयोगी धनश्याम, गणेश, विष्णु , उमेश आर्चाय समस्त नेपाली व भारतीय इमरान के कार्यो की जाँच की जा रही है साथ ही इनके द्वारा नोएडा सैक्टर 18 में अपनी कम्पनी खोलकर कार्यालय स्थापित करने की बात की जानकारी प्राप्त हुई है । उसका सत्यापन किया जायेगा । जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0स0-156/2024 धारा 420/467/468/471 भादवि व 14 विदेश अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।









