दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर जी के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री अल्पविकसित/मलिन बस्ती योजना अंतर्गत दादरी नगर में बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का शुभारंभ
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दादरी। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दूरदर्शी नेतृत्व में तथा दादरी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री तेजपाल नागर जी के अथक प्रयासों और प्रस्ताव पर नगर पालिका परिषद दादरी के विभिन्न वार्डों में वर्षों से प्रतीक्षित बुनियादी विकास कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इन विकास कार्यों का मूल उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित, आधुनिक एवं सुदृढ़ बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित करना है। मुख्यमंत्री अल्पविकसित/मलिन बस्ती योजना के अंतर्गत इस प्रकार की पहल दादरी नगर के सर्वांगीण विकास की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगी।
विधायक श्री तेजपाल नागर जी का वक्तव्य
इस अवसर पर विधायक श्री तेजपाल नागर जी ने कहा—
“दादरी विधानसभा के प्रत्येक नागरिक को बेहतर मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना मेरा संकल्प है। मुख्यमंत्री अल्पविकसित/मलिन बस्ती योजना के माध्यम से गली-नाली एवं सड़क निर्माण कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं। यह कार्य केवल निर्माण तक सीमित नहीं, बल्कि जनता को दी जा रही सुविधाओं और विकास की गारंटी है। आने वाले समय में दादरी को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाएगा।”









