Blog

थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस द्वारा मोबाइल स्नैच करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से स्नैच किये हुए 11 मोबाइल फोन व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 12.09.2024 को थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से मोबाइल स्नैच करने वाले 02 अभियुक्त 1.अंशुल पुत्र महकार सिंह व 2.विजय पुत्र रमेश को बरौला टी पाइन्ट से हनुमान मूर्ति की तरफ जाने वाली सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से छीने गये 11 मोबाइल फोन व चोरी की मोटरसाइकिल रजि0 नं0 यूपी 13 बीडब्लू 5014 बरामद की गई है।

 

*अपराध करने का तरीकाः*

 

अभियुक्त अंशुल व विजय उपरोक्त के द्वारा दिल्ली, नोएडा आदि जगहों से चोरी की गयी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर राहगीरो से मोबाइल फोन को छीनते है। इनके द्वारा सभी मोबाइल फोन को एक साथ ले जाकर मुम्बई बेंचने का प्लान था। इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है जिसके सम्बन्ध में थाना विजयनगर, गाजियाबाद पर एफआईआर0 सं0 0584/2024 धारा 303(2) बीएनएस0 पंजीकृत है।

 

 

Related Articles

Back to top button