Blog

एनटीपीसी बादलपुर में आरएसएस अभ्यास वर्ग एवं होली मिलन समारोह संपन्न सामाजिक समरसता और एकता का दिया संदेश, सैकड़ों स्वयंसेवकों ने लिया सहभाग

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

एनटीपीसी के खंड अंतर्गत ग्राम बादलपुर में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा अभ्यास वर्ग और होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवक बंधुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। अभ्यास वर्ग में अमित और देवेश कुमार द्वारा स्वयंसेवकों को समता दंड खेल, योग और अन्य शारीरिक अभ्यासों का प्रशिक्षण दिया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से स्वयंसेवकों में शारीरिक और मानसिक जागरूकता के साथ अनुशासन और संगठनात्मक कौशल को सशक्त किया गया।

कार्यक्रम के विशेष अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नोएडा विभाग के विभाग प्रचारक श्री प्रवीर जी का भी प्रवास रहा। उन्होंने होली मिलन समारोह में उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए समाज में समरसता और एकता के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रवीर जी ने अपने उद्बोधन में कहा,
“हिन्दवः सोदरा सर्वे न हिन्दू पतितो भवेत्।
मम दीक्षा हिन्दू रक्षा, मम मंत्रम् समानता।।”
जिसका अर्थ है, “सभी हिन्दू आपस में भाई-भाई हैं। कोई भी हिन्दू पतित या गिरा हुआ न हो। मेरी दीक्षा है हिन्दू रक्षा और मेरा मंत्र है समानता।”

उन्होंने समाज में आपसी भाईचारा, समरसता और समानता की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया। प्रवीर जी ने कहा कि यही मूल मंत्र भारत को सशक्त और संगठित बनाएगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ओमवीर आर्य एडवोकेट, अरविंद नागर प्रधान, महेंद्र नागर प्रधान, श्यामेंद्र नागर बिसरख ब्लॉक प्रमुख पुत्र, गिरीश त्रिवेदी, विजेंद्र सिंह (प्रधानाचार्य) खंड बौद्धिक प्रमुख, योगेंद्र सिंह, राजेश कुमार (खंड प्रचार प्रमुख), कर्मवीर आर्य, विनय आर्य, भगत सिंह नागर, संजीव नागर, हरीश नागर, संसार नागर, ओमकार नागर, रमेश बंसल और अजय भाटी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

समारोह में होली की उमंग और सामाजिक सौहार्द्र का अद्भुत संगम देखने को मिला। अंत में सभी स्वयंसेवकों ने सामाजिक एकता एवं समरसता को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button