Blog

थाना इकोटेक 03 पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूटा हुआ मोबाईल फोन व 1000/- रूपये व लूटा गया राशन व 01 ऑटो (घटना मे प्रयुक्त) बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 23.04.2024 को 02 दिव्यांगजन (नेत्रहीन) दिल्ली एनजीओ से खाने-पीने का राशन लेकर ग्राम हबीबपुर आ रहे थे। बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से उतरकर उनके द्वारा हबीबपुर के लिये एक ऑटो किराये पर किया गया । ऑटो चालक द्वारा उक्त दिव्यांगजनो को हबीबपुर के बजाय कच्ची सडक चौराहे के पास सडक पर उतार दिया गया और ऑटो चालक द्वारा दिव्यांगजनो का लावा कम्पनी का मोबाईल फोन व 3000 रूपये छीन लिये तथा ऑटो मे रखा राशन का सामान लेकर वहाँ से भाग गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना इकोटेक 3 पर मु0अ0सं0 156/2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था।

*कार्यवाही का विवरण-*
आज दिनांक 25.04.2024 लोकल इन्टीलेजन्स व सर्विलांस की मदद से पुलिस चौकी डी पार्क के पास से अभियुक्त प्रियान्शु राजपूत पुत्र राकेश कुमार को लुटे हुए मोबाईल फोन व 1000 रूपये व खाने-पीने का राशन व घटना मे प्रयुक्त ऑटो के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button