थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा अवैध अस्लाह सप्लायर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर व 02 अवैध चाकू बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरण-*
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दिनांक 21.09.2024 को अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त 1. शिवम सोम पुत्र राजेन्द्र सिंह 2.हर्ष पुत्र संजीव 3.अर्जुन पुत्र राजेन्द्र को पी-3 के पास गन्दे नाले की पास सर्विस रोड थाना क्षेत्र बीटा 2 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर, 02 चाकू नाजायज बरामद हुए है।
*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्तगण शातिर किस्म में अवैध अस्लाह के सप्लायर है, जो कि मेरठ से कम दामों में नाजायज अस्लाह को खरीदकर लाते है एवं दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में ऊचें दामों में नाजायज अस्लाह को बेच कर अवैध धन अर्जित करते है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*
1. शिवम सोम पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सालावर थाना सरधना जनपद मेरठ ।
2.हर्ष पुत्र संजीव निवासी ग्राम ननेहडा थाना बडगाँव जिला सहारनपुर ।
3.अर्जुन पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम रडखन्टी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर ।









