Blog
दिनांक 14.08.2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दो बदमाश 1.नीरज (घायल) 2.सुनील(घायल) को घायल अवस्था में एवं 03 बदमाशो को 3.सौरभ कुमार 4.प्रवीण व 5.अंकित को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

बदमाशो के कब्जे से 03 अवैध देशी तमंचे .315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 खोखा कारतूस .315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजाइर कार रजि नं0 यूपी 37 के 1800, एक आलाकत्ल धारदार दांती, घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल कीपैड व एक गमछा (मृतक नरेश प्रजापति) का बरामद हुए है
। बदमाशो द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि दिनांक 02.08.2025 को नरेश प्रजापति पुत्र स्व0 सोनपाल प्रजापति निवासी रोजा जलालपुर, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर की हत्या की थी और शव को ले जाकर
थाना नरसेना, जनपद बुलन्दशहर में स्थित नहर किनारे फेंक दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 552/2025 धारा 103 बीएनएस पंजीकृत है।