Blog

एनटीपीसी दादरी में उत्तर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

एनटीपीसी दादरी के महाराणा प्रताप स्टेडियम में उत्तर क्षेत्रीय क्रिकेट (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता 2025 का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि श्री के. चंद्रमौली, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दादरी) ने मशाल प्रज्ज्वलित कर टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान सभी टीमों का शानदार मार्च पास्ट देखा गया, जिसमें सभी प्रतिभागी दलों ने अपनी एकजुटता और जोश का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क के महत्व को रेखांकित किया।

इस टूर्नामेंट में एनटीपीसी के उत्तर क्षेत्र से ये 8 टीमें सम्मिलित हुईं – दादरी लीजेंड्स, विंध्य वारियर्स, रीहंद रैप्टर्स, सिंगरौली स्पार्टन्स, ऊँचाहार यूनिकॉर्न, मेजा मार्वल्स, टांडा टाइगर्स और टीम टाइगर्स फरीदाबाद।

1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक चलने वाले इस रोमांचक टूर्नामेंट में सभी टीमें विजेता बनने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेंगी। इस खेल महोत्सव के साथ ही, एनटीपीसी दादरी के कर्मचारियों एवं टाउनशिप निवासियों में भी उत्साह की लहर देखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button