Blog

थाना सैक्टर 39 पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, निशादेही से आला कत्ल (चुन्नी) बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना/कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 27.09.2024 को वादी द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि मेरे बराबर के कमरे में रहने वाली महिला प्रेमा की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है, उक्त सूचना के आधार पर थाना सैक्टर 39 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 567/24 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा हत्या की घटना का खुलासा करते हुए वांछित अभियुक्त आनन्द कुमार पुत्र स्व0 स्वामीदीन निवासी गाँव हटवा थाना प्रकाश भमोरी जिला छतरपुर मध्यप्रदेश हाल पता किराये का मकान गली नं0 1 महर्षि रोड सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा उम्र करीब 46 वर्ष को सैक्टर 37 बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया।

*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसकी शादी रेखा करीब 20 वर्ष पूर्व उसके परिजवारी जनों की सहमति से हुई थी जिससे दो लडकी व एक लडका है। अभियुक्त के साथ में काम करने वाली महिला प्रेमा पत्नी छोटेलाल निवासी डिघवट थाना चिल्ला जिला बाँदा के साथ अभियुक्त के सम्बन्ध हो गये तथा वह अपनी पत्नी व बच्चों को छोडकर करीब 10-11 माह पूर्व प्रेमा के साथ सलारपुर में किराये पर रह रहा था, जब अभियुक्त के परिवारीजनों ने इसका विरोध किया तो अभियुक्त ने प्रेमा से अलग रहने के लिए कहा तो प्रेमा आग बबूला हो गयी, और दोनों का आपस में झगडा हो गया तथा अभियुक्त ने तैश में आकर एक चुन्नी से गला घोटकर/दबाकर प्रेमा की हत्या कर भाग गया, अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया है। अभियुक्त की निशा देही पर घटना में प्रयुक्त चुन्नी (आलाकत्ल ) को बरामद किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button