Blog

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

 

गौतम बुद्ध नगर, 09 अक्टूबर 2024

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा संचालित पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जनपद में अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके इस उद्देश्य से आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर गठित की गई जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने बैठक की समीक्षा करते हुए यूपीनेडा, एनपीसीएल, जिला लीड बैंक प्रबंधक, योजना हेतु नामित वेंडरों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा कि यह यशस्वी प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है और इसका लाभ जनपद के अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का जनपद के कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस आयुक्त कार्यालय, तहसीलों, ब्लॉकों तथा सार्वजनिक स्थानों पर बैनर एवं होर्डिग आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग योजना की जानकारी प्राप्त कर इससे लाभान्वित हो सकें। जिलाधिकारी ने यूपीनेडा विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि इस योजना को लेकर प्रदेश स्तर पर नामित वेंडरों की आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कराते हुए योजना का प्रचार कराया जाए।
बैठक में उपस्थित वेंडरों ने योजना को जनपद में क्रियान्वित करने में सम्मुख आ रही समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने यूपीनेडा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वेंडर के सम्मुख जो समस्याएं आ रही है उनका शीघ्र निस्तारण कराया जाए, ताकि जनपद में अधिक से अधिक लोग पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लाभान्वित हो सके। उन्होंने लीड बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदक द्वारा ऋण हेतु किए गए आवेदन पर बैंकों के माध्यम से यथाशीघ्र ऋण उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शिव प्रताप प्रमेय, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी द्वितीय यूपीनेडा श्री राम, एएलडीएम रोमि अवस्थी, एनपीसीएल, अन्य अधिकारियों तथा योजना हेतु नामित वेण्डर उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button