सिटी हार्ट स्कूल में हुई मेंगो पार्टी। सिटी हार्ट स्कूल में छोटे बच्चों ने लिया आम का लुप्त।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
दादरी कटहरा रोड़ सिटी हार्ट अकैडमी स्कूल में हुई मेंगो पार्टी, स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि भाटी ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए स्कूल में मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चे पीले रंग के वस्त्र पहन कर आए साथ मे कोई भी पिले रंग की कोई भी वस्तु साथ लेकर आये।

स्कूल प्रांगण में ही बच्चों के लिए आम व फ्रूटी की व्यवस्था की गई, छोटे बच्चों ने मैंगो पार्टी के साथ-साथ खूब मस्ती भी की इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों को सीजनल फल के बारे में अवगत कराना था। इसके साथ आम फलों का राजा है इन दिनों आम खूब पसंद भी किया जाता है। इस तरह का आयोजनों से छोटे बच्चे मस्ती के साथ-साथ कुछ सीखने का भी मौका मिलता है।

स्कूल के डांस टीचर राजीव व तरुण रौसा की देखरेख में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में शीतल वर्मा, शोभा भगत, नीतू सिसोदिया, नूतन वर्मा, रेखा व तनुजा ने भी सहभागिता निभाई। सभी बच्चों ने पार्टी का पूरा लुफ्त उठाया और मैंगो पार्टी को फुल इंजॉय किया।









