थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल लूट करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लूटी गयी मोटरसाइकिल तथा अवैध हथियार बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
दिनांक 13.06.2024 को थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से मोटरसाइकिल लूट करने वाले 04 अभियुक्त 1.मो0 ईमाम पुत्र स्व0 मो0 गफ्फूर 2.अर्पित पुत्र राजकुमार 3.रोनक कुमार उर्फ विधान कुमार पुत्र राहुल सिंह 4.लोकेन्द्र सिंह पुत्र हरिओम सिंह को क्रासा कंपनी के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गयी वादी की मोटरसाइकिल रजि सं0 यूपी 36 ई 2717 स्पलेन्डर प्लस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बिना नम्बर टीवीएस रैडर, अभियुक्त ईमाम के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, अभियुक्त रोनक के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथी सन्नी उर्फ अर्जुन के साथ रैकी करके उक्त मोटरसाइकिल को छिनने की घटना कारित की गयी थी।









