
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदया, श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त महोदय कानून एवं व्यवस्था,श्रीमान पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा व अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करते हुए श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त-चतुर्थ ग्रेटर नोएडा महोदय व प्रभारी प्रभारी कोतवाली रबूपुरा के कुशल नेतृत्व मे कोतवाली रबूपुरा पुलिस द्वारा दिनांक 3.2.2025 को वारंटी/अभियुक्तगण *1. गणेश पुत्र दुलीचन्द निवासी ग्राम करोली चाँदन थाना रबूपुरा गौतमबुद्वनगर सम्बन्धित एनबीडब्ल्यू वाद सं0 548/14 मु0अ0स0 228/12 धारा 323/324/325/504/506 भादवि व 2 . अजीत पुत्र जयपाल निवासी ग्राम निलोनी शाहपुर थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर अभियुक्त को उपरोक्त वारण्ट एनबीडब्ल्यू वाद सं0 605/13 मु0अ0स0 214/13 धारा 60/63 आब0 अधि0* को गिरफ्तार कर मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उपरोक्त दोनो वारण्टी काफी समय से माननीय न्यायालय से अनुपस्थित चल रहे थे ।