Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओ को अन्जाम देने वाले 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 4200/- रूपये बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 03.12.2023 को वादी श्री मुनेन्द्र शर्मा पुत्र मदन शर्मा निवासी तुलसी बिहार रेलवे रोड थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ने एक प्रार्थना पत्र बावत अज्ञात चोर द्वारा वादी के क्लीनिक के शटर का ताला तोडकर रुपये व सामान चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0639/2024 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत कराया था तथा दिनांक 05.12.2023 को वादी श्री शिव कुमार वर्मा पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद वर्मा निवासी शिव वाटिका दादरी गौतमबुद्धनगर ने एक प्रार्थना पत्र बावत अज्ञात चोर द्वारा वादी की दुकान बालाजी ज्वैलर्स एवं पडोस में वंश वर्मा की दुकान श्री श्याम ज्वैलर्स के ताले व शटर तोडकर सामान चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 0642/2024 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत कराया था ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 04.11.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 शातिर चोर सलमान पुत्र अब्दुल वसी नि0 मनिहारन वाला कुआँ तेलियो वाली गली थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर उम्र 28 वर्ष को 4200 रूपये के साथ रूपवास गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करने पर अभि0 ने बताया कि साहब मैंने अपने साथियो के साथ मिलकर दिसम्बर 2023 के शुरुआत मे चोरी की थी तथा चोरी के माल को बेचकर आपस मे रूपये बाट लिये थे । जो ये रूपये मुझे बरामद हुए है । ये उनमे से बचे हुए है । बाकी रुपये मैने शौक मौज मे खर्च कर दिये । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी । अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button