Blog

थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा गाड़ी का ट्रॉयल लेने के बहाने कार लूट करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गई हुण्डई कार बरामद।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 11.10.2024 को थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से चेकिंग के दौरान गाड़ी का ट्रॉयल लेने के बहाने कार लूट करने वाले 03 अभियुक्त 1.श्रेय नागर पुत्र विपन नागर 2.दीपांशु भाटी पुत्र धर्मेन्द्र भाटी 3.अनिकेत नागर पुत्र रविन्द्र नागर को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गयी कार हुंडई वेन्यू बरामद की गई है।

दिनांक 26.09.2024 को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत 03 व्यक्ति टेडी बिल्डिंग स्थित कार बाजार में हुण्डई कार का ट्रॉयल के बहाने कार को लेकर भाग गये थे उक्त घटना के संबंध में वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नॉलेज पार्क पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व सर्विलांस की मदद से घटना का सफल अनावरण किया गया।

 

Related Articles

Back to top button