Blog

थाना सेक्टर-39 पुलिस और ठक-ठक गैंग के बदमाशो के बीच मुठभेड़ के सम्बन्ध में-

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 12.07.2024 को थाना सेक्टर-39 पुलिस और ठक-ठक गैंग के बदमाशो के बीच चेकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में 02 बदमाश 1-दीपक उर्फ मनीष पुत्र रामजी लाल निवासी हरिकेश नगर, फेस-1, ओखला, दिल्ली मूल निवासी सेक्टर-11, राजा मंडी, आगरा व 2-इम्तियाज उर्फ अरमान पुत्र मौ0 वकील निवासी सूर्या विहार, सेहतपुर पल्ला, फरीदाबाद (हरियाणा) मूल निवासी कसाई टोला, मौ0 गांव सिवान, बिहार को सेक्टर-41 चौकी के पीछे से गिरफ्तार किया गया है।

बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई थी जिस पर पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गये। बदमाशो के कब्जे से दो अवैध तमन्चा मय 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर जो थाना सफदरजंग दिल्ली से चोरी है, 03 चोरी के लैपटॉप व 8 हजार रुपये नगद बरामद हुए है। दोनों बदमाश गाड़ियों का शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी करने वाले ठक-ठक गैंग के सदस्य व अभ्यस्त अपराधी है। अभियुक्त दीपक उपरोक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों में 50 से भी अधिक अभियोग तथा अभियुक्त इम्तियाज उर्फ अरमान के विरुद्ध 32 अभियोग पंजीकृत है। घायल बदमाशो को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। अन्य जानकारी की जा रही है।*

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*

Related Articles

Back to top button